Layer'r Shot के विवादित एड पर सूचना प्रसारण मंत्रालय सख्त, यूट्यूब और ट्विटर से तुरंत हटाने के दिए निर्देश
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने Layer'R Shot नाम के एक फ्रेगरेंस ब्रांड के दो विवादास्पद विज्ञापनों को तब तक के लिए हटाने का निर्देश दिया है, जब तक कि मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती।
परफ्यूम शॉट के विज्ञापन पर विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ट्विटर से इसको तुरंत हटाने के लिए कहा है। विज्ञापन के कंटेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और इसे रेप कल्चर को बढ़ावा देना बताया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने Layer'R Shot नाम के एक फ्रेगरेंस ब्रांड के दो विवादास्पद विज्ञापनों को तब तक के लिए हटाने का निर्देश दिया है, जब तक कि मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी वीडियो को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें: बॉडी स्प्रे Layer’r Shot के ऐड को देख भड़के लोग, कपंनी को लताड़ते हुए कहा- रेप कल्चर को दे रहे बढ़ावा
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर फ्रेगरेंस ब्रांड के दो विज्ञापन वायरल होने के एक दिन बाद केंद्र की तरफ से ये एक्शन लिया गया है। इसके एकविज्ञापन में चार पुरुषों को एक सुपरमार्केट के अंदर खरीदारी करती एक महिला को घूरते दिखाया गया है। तभी उनमें से एक लड़का कहता है कि हम 4 हैं और वह एक है। शॉट कौन लेने वाला है? इस दौरान वहां मौजूद लड़की चौंक घबराकर पललटकर देखती है। तभी उनमें से एक लेयर'आर शॉट की एक बोतल पकड़ी और टिप्पणी की कि वह एक शॉट की हकदार है। एक अन्य विज्ञापन में दोस्तों का एक समूह एक आदमी के कमरे में प्रवेश करता है जो उस वक्त अपनी महिला मित्र के साथ कमरे में अकेला बैठा होता है। तभी उन दोस्तों में से एक पूछता है ऐसा लगता है कि आपने एक शॉट लिया है। सकारात्मक जवाब मिलने पर, दोस्तों में से एक ने कहा कि यह उनके लिए शॉट देने का समय है।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्रCan't find the ad online but here it is, apparently being played during the match. I didn't see it till @hitchwriter showed it to me
— Permanently Exhausted Pigeon (@monikamanchanda) June 3, 2022
Who are the people making these ads really? pic.twitter.com/zhXEaMqR3Q
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि विज्ञापन सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम को भेजे गए नोटिस में आयोग अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने और विज्ञापनों को टीवी से हटाने की मांग की है।
I&B Ministry suspends controversial deodorant advertisement, orders inquiry
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/4oBVhJOBxZ#AnuragThakur #deodrantad #I&B #shotperfume pic.twitter.com/Kpgb4pYJcL
अन्य न्यूज़