असम में फर्जी दस्तावेजों के साथ म्यांमा के 26 नागरिक पकड़े गए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 13 2021 6:40AM
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे सभी म्यांमार के चिन राज्य के निवासी हैं और धर्मशास्त्र का अध्ययन करने के लिए दिल्ली जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
असम पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने म्यांमा के 26 संदिग्ध नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास यहां एक लॉज से फर्जी भारतीय दस्तावेज बरामद हुए। उन्होंने कहा कि उनके सामान से आधार और मतदाता पहचान पत्र जैसे मिजोरम में बने जाली दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर, शहर के रिहाबारी इलाके में एक लॉज में छापेमारी की गई और (10 महिलाओं सहित)26 लोगों को पकड़ा गया।
अधिकारी ने कहा, पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे सभी म्यांमार के चिन राज्य के निवासी हैं और धर्मशास्त्र का अध्ययन करने के लिए दिल्ली जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़