संघवी को मिलेगा आईएमए का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिये अग्रणी दवा कम्पनी सन फार्मा के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिलीप संघवी को इंदौर मैनेजमेंट एसोसएिशन (आईएमए) के लाइफटाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जायेगा।
इंदौर। उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिये अग्रणी दवा कम्पनी सन फार्मा के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिलीप संघवी को इंदौर मैनेजमेंट एसोसएिशन (आईएमए) के "लाइफटाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड" से नवाजा जायेगा। आईएमए के अध्यक्ष संतोष मुछाल ने आज बताया कि संघवी को यह पुरस्कार संगठन के यहां दो फरवरी से शुरू होने वाले 27वें अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन में दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन "भारत भाग्य विधाता : नवाचार और नेतृत्व" के विषय पर केंद्रित होगा। इसे नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, लार्सन एन्ड टुब्रो के समूह चेयरमैन एएम नाइक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक (एमडी) सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम लिमये समेत अलग-अलग क्षेत्रों की 20 से ज्यादा दिग्गज हस्तियां संबोधित करेंगी। मुछाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन में 1,000 से ज्यादा कॉर्पोरेट प्रबंधक और प्रबंधन पाठयक्रमों के करीब 3,500 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
अन्य न्यूज़