प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर ग्रेटर नोएडा आई Seema Ghulam Haider ने जेल में गुजारी पहली रात...विरोधाभासी बयानों से सामने आई नई बात
फिलहाल जो स्थिति है उसके मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने भारत की जेल में अपनी पहली रात गुजारी। वह ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में अपने प्रेमी के बैरक से 100 मीटर दूर महिला बैरक में बंद है।
पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर अपने प्यार को पाने के लिए चार बच्चों के साथ भारत चली आई। कुछ समय तक वह पहचान छिपा कर यहां रही लेकिन जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ गयी और अब जेल में है। उसका प्यार सच्चा है या वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सच्ची जासूस है, इसका पता लगाने में जांच एजेंसियां जुट गयी हैं लेकिन अब तक की पड़ताल पर गौर करें तो यह साफ प्रतीत होता है कि सीमा गुलाम हैदर की बातों में विरोधाभास है और इसीलिए शक बढ़ता जा रहा है।
भारतीय जेल में पहली रात
फिलहाल जो स्थिति है उसके मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने भारत की जेल में अपनी पहली रात गुजारी। वह ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में अपने प्रेमी के बैरक से 100 मीटर दूर महिला बैरक में बंद है। बताया जा रहा है कि 80 महिला बंदियों के बीच उसने पहली रात गुजारी। रिपोर्टों के मुताबिक महिला ने अपने बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया, लेकिन उसके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी। इस बीच, कई जांच एजेंसियों ने जेल पहुंचकर उससे पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने बताया है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके 4 बच्चों को महिला बैरक में रखा गया है। पाकिस्तानी महिला ने अन्य महिला कैदियों की तरह जेल में दाल रोटी खाई। बताया जा रहा है कि जेल में उसके बच्चे सहमे हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तानी महिला जेल अधिकारियों से गुहार लगा रही थी कि उसे उसके प्रेमी सचिन से मिलने दिया जाये। हम आपको बता दें कि सीमा गुलाम हैदर का प्रेमी सचिन कुमार 11 नंबर बैरक में बंद है। इस बीच, जेल प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया को यह भी बताया है कि सीमा अगर चाहेगी तो उसे यहां मौजूद व्यवस्था के तहत संगीत शिक्षा या अन्य किसी कला की शिक्षा भी दी जायेगी। उसके बच्चों के लिए भी जेल में शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। हम आपको बता दें कि जेल में सीमा और सचिन के अलावा सचिन के पिता नेत्रपाल भी बंद हैं।
पुलिस का पक्ष
इस बीच, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसियां इन सभी से पूछताछ कर रही हैं और सीमा के भारत आने के सभी संभावित कारणों के बारे में पड़ताल की जा रही है। नेपाल की जिस ट्रैवल एजेंसी की मदद से पाकिस्तानी महिला भारत आई थी उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि अभी तक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के किसी भी परिजन ने संपर्क नहीं किया है। अगर कोई संपर्क करता है तो जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दी जायेगी। इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पाकिस्तानी महिला और सचिन के पास से कई सिम और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फोन और सिम से काफी डेटा को डिलीट किया गया है जिसे रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि फोन का डेटा रिकवर होने पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है। पुलिस का यह भी मानना है कि जिस तरह पबजी पर सीमा की सचिन से मुलाकात हुई वह संदेहास्पद है क्योंकि ऑनलाइन गेमों और सोशल मीडिया के जरिये ही पाकिस्तानी एजेंसियां भारतीयों को अपने जाल में फंसाती हैं।
इसे भी पढ़ें: PUBG खेलते हुआ प्यार, Noida Police ने पाकिस्तानी महिला को पकड़ा, पहचान छिपाकर रह रही थी प्रेमी के साथ
कैसे हुई मुलाकात?
हम आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जहां तक इस पूरे मामले की बात है तो आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चों को स्थानीय व्यक्ति सचिन ने आश्रय दिया था, जिसकी 2019 में ऑनलाइन पबजी गेम के माध्यम से उससे मुलाकात हुई थी। पुलिस ने नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा गुलाम हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ थाना रबूपुरा में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम, षड्यंत्र रचने और विदेशी नागरिक को शरण देने की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीमा के परिजनों से संपर्क के प्रयास जारी
जानकारी के मुताबिक, सीमा और उसके प्रेमी सचिन से पुलिस और जांच एजेंसियों के अधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। सीमा 13 मई को अपने चार बच्चों के साथ बिना वैध दस्तावेजों के यहां पहुंची थी। पुलिस ने सीमा के पास से कई मोबाइल फोन, पाकिस्तानी पासपोर्ट, नेपाल के लिए लिया गया टूरिस्ट वीजा (जोकि खत्म हो चुका है) आदि बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई बार कोशिश करने के बाद भी सीमा के पति, भाई और परिवार के लोगों के मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो पाई है और उनसे संपर्क करने का प्रयास जारी है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया था कि रबूपुरा क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले सचिन की पबजी गेम के माध्यम से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर से दोस्ती हुई। सीमा नेपाल के रास्ते बस से भारत पहुंची तथा प्रेमी सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा कर लगभग डेढ़ माह से उसके साथ रह रही थी।
सीमा हैदर की कुंडली
जानकारी के मुताबिक, बताया जाता है कि जब आसपास के लोगों में चर्चा शुरू हुई कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है, तो इस बात से घबराकर वह सचिन के साथ टैक्सी में सवार होकर जेवर गई, जहां से बस से वह पलवल पहुंची। बाद में पुलिस ने सीमा और उसके प्रेमी सचिन को पलवल और बल्लभगढ़ के बीच से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा, अन्य आरोपी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया है कि सीमा के बच्चों- तीन लड़कियां और एक लड़के को भी एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने आदेश दिया कि बच्चे अपनी मां के साथ रह सकते हैं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में रखा जाएगा।’’
सीमा के बयानों में विरोधाभास
पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तानी महिला हिंदी और अंग्रेजी बोल लेती है और अकेले ही कई देशों की यात्रा कर चुकी है। हालांकि महिला सीमा का दावा है कि वह मात्र दसवीं कक्षा तक पढ़ी है। वह कहने को मुस्लिम है लेकिन चंद मिनटों में ही साड़ी पहन सकती है। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रिंड हजाना गांव की रहने वाली है। पाकिस्तानी महिला ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसका पति कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था। 2019 में वह सऊदी अरब चला गया और वहां उसने दूसरा निकाह करने के बाद उसे तीन तलाक दे दिया। सीमा ने बताया है कि उसे पाकिस्तान में न्याय नहीं मिला तो उसने देश छोड़ने और सचिन से शादी कर भारत में बसने का मन बना लिया था। बताया जाता है कि सीमा सचिन के प्यार में इस कदर दिवानी हो गयी थी कि उसने अटारी-वाघा सीमा के जरिये भी भारत आने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। इसके बाद उसने सचिन से पाकिस्तान आने के लिए कहा तो उसने कहा कि उसके पास पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज तथा पैसे नहीं हैं। इसके बाद सीमा अपने बच्चों को लेकर नेपाल पहुँची और वहां से बस के माध्यम से भारत पहुँची और ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में सचिन के पास पहुँच गयी। बाद में सचिन एक कमरा किराये पर लेकर सीमा के साथ वहां रहने लगा था। उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि सचिन सीमा के बच्चों के नाम बदल कर उनके भारतीय दस्तावेज बनवाने का प्रयास भी कर रहा था और इस संबंध में कई जन सुविधा केंद्रों में उसने संपर्क भी किया था। बहरहाल, जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं देखना होगा कि इस मामले में क्या निकल कर सामने आता है?
अन्य न्यूज़