बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने 30 KM तक गोलियां बरसाईं, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल, बीजेपी बोली- बिहार में कानून नाम की चीज ही नहीं बची

Begusarai
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Sep 13 2022 9:38PM

बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। अपराधियों ने नेशनल हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाईं। जिसके बाद हर जगह पर छापेमारी हो रही है।

बिहार के बेगूसराय में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से सभी दहशत में हैं। एक बाइक पर सवार दो बदमाश बेगूसराय से पटना की ओर बड़ते समय कई जगहों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। एक व्यक्ति जिसका नाम इंजीनियर चंद्रकुमार बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई है। चंद्रकुमार बिहट का रहने वाला है। इसके अलावा कई लोग इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। ओपन फायरिंग की घटना पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि लगता है जैसै बिहार में कानून नाम की चीज नहीं बची है। 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को फिर साथ लाने की कोशिश में जुटे नीतीश! पवन वर्मा से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर जारी

बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। अपराधियों ने नेशनल हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाईं। जिसके बाद हर जगह पर छापेमारी हो रही है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर कई लोगों पर फायरिंग की है। जिसमें 11 लोगों को गोली लगी है। 1 की मौत हो चुकी है जबकि तीन की हालत गंभीर है। बता दें कि बिहार के बेगूसराय में शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। अपराधियों ने नेशनल हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाईं। 

इसे भी पढ़ें: 'बिहार में अब बजट को लेकर घामासान', वित्त मंत्री ने केंद्र पर लगाया पैसे नहीं देने का आरोप, भाजपा का पलटवार

बेगूसराय में सामूहिक गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में न सरकार है, न अपराधियों में कानून का खौफ। अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाईं और 4 थाना क्षेत्रों में 30 किमी की यात्रा की, लेकिन वे पुलिस द्वारा पकड़े नहीं गए। इस पर सीएम दें बयान। गिरिराज सिंह ने कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार गोलीबारी की घटना में मृतकों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में कानून नाम की चीज बची ही नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़