कोरोना वायरस: जर्मनी से लौटने वाले बुजुर्ग ने पंजाब में तोड़ा दम, अब तक कुल 4 मौतें

Coronavirus

कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक, दिल्ली और मुंबई में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसके बाद अब चौथा मामला पंजाब के नवांशहर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक व्यक्ति ने हाल ही में इटली और जर्मनी की यात्रा की थी।

नयी दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। जबकि कोविड-19 वायरस से 173 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक, दिल्ली और मुंबई में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसके बाद अब चौथा मामला पंजाब के नवांशहर का है।  

इसे भी पढ़ें: रोज धूप सेंकने से खत्म हो जाएंगे सभी तरह के वायरस: अश्विनी चौबे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक व्यक्ति ने हाल ही में इटली और जर्मनी की यात्रा की थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से चौथी मौत दर्ज, मरीज पंजाब से था। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कई सारी सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दे दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़