चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व कार्य किया: राजनाथ सिंह

Rajnath Singh

यहां एक चुनावी रैली में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वे भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई का परिचालनात्मक ब्यौरा नहीं दे सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें जवानों की वीरता के बारे में जानकारी मिलेगी तब वे न केवल तालियां बजायेंगे बल्कि खुशी से उछल पड़ेंगे।

बरहरा (बिहार)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ जारी गतिरोध के दौरान भारतीय सैनिकों ने ‘अभूतपूर्व कार्य’ किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की कोई ताकत भारत की इंच जमीन भी नहीं हथिया सकती। यहां एक चुनावी रैली में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वे भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई का परिचालनात्मक ब्यौरा नहीं दे सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें जवानों की वीरता के बारे में जानकारी मिलेगी तब वे न केवल तालियां बजायेंगे बल्कि खुशी से उछल पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर जो कुछ हुआ, वह सभी को मालूम है। सिंह ने कहा कि चीन ने भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की। कौन सी वह रेजिमेंट थी... वहां बिहार रेजिमेंट के जवानों ने बलिदान देकर भारत की आन, बान और शान की रक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार रेजिमेंट के जवानों ने बलिदान दिया। सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता और अभूतपूर्व कार्य के लिये खड़े होकर उनका अभिवादन करें। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत के रक्षा मंत्री के तौर पर और प्रधानमंत्री की ओर से यह यकीन दिलाना चाहता हूं किचाहे कोई कुछ भी कह लें, हम भारत की एक इंच जमीन को जाने नहीं देंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-राजद पर राजनाथ का तंज, कहा- लालटेन फूट गई है और तेल बह गई, अब न पंजा के चली और न...

रक्षा मंत्री ने चीन के मुद्दे पर बयान देने के लिये कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि हमारी सरकार होती तो हम कुछ हीं दिनों के अंदर चीन को बाहर कर देते। सिंह ने कहा, ‘‘ मैं किसी प्रधानमंत्री को दोषी ठहराना नहीं चाहता। 1962 में जो कुछ हुआ, उसकी याद भी नहीं दिलाना चाहता, लेकिन यह कहना चाहता हूं कि इसके बाद तो लम्बे समय तक आपकी सरकार थी, क्या किया। ’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोगों को गुमराह करके राजनीति करने की बजाय सच बोलना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़