भारतीय सेना ने अपने सैनिकों के लिए मैसेजिंग ऐप किया पेश, जानिए इसके फीचर्स

Indian Army

बयान में कहा गया है कि पूरी सेना अपने अंदर सुरक्षित मैसेजिंग को बढ़ावा देने के लिये साई का उपयोग करेगी।

नयी दिल्ली। भारतीय थल सेना ने बृहस्पतिवार को साई (एसएआई) नाम से एक ‘मैसेजिंग ऐप’ पेश किया, जो इसके सैनिकों को सुरक्षित ‘वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉल’ की सेवाएं उपलब्ध कराएगा। थल सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह (साई का) प्रारूप वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस के जैसा है तथा यह एक छोर (संदेश भेजने वाले) से दूसरे छोर (संदेश पाने वाले तक) तक इंक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। ’’ 

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, कहा- किसी को एक इंच जमीन भी नहीं लेने देगी भारतीय सेना 

सेना ने इसे विकसित किया है और इस ऐप को ‘साई’ नाम दिया है, जिसका पूरा नाम ‘‘सेक्युर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट’’ है। बयान में कहा गया है कि पूरी सेना अपने अंदर सुरक्षित मैसेजिंग को बढ़ावा देने के लिये साई का उपयोग करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़