पाकिस्तान में बिताए गये अभिनंदन के वो 60 घंटे...जानें क्या- क्या हुआ?
राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं।’’ विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिनभर लगी रहीं।
वाघा। पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आए। उनकी वापसी से पहले के कुछ घंटे संशय से भरे रहे। इस कदम को आतंकवाद का पाकिस्तान से जारी समर्थन पर भारत के जवाब के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है।
इसे भी पढ़ें: मोदी की चेतावनी से डरे हुए पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा कियाः आदित्यनाथ
राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं।’’ विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिनभर लगी रहीं। वायुसेना अधिकारी अभिनंदन वर्द्धमान के पाकिस्तान की हिरासत से मुक्त होकर लौटने के बीच भारी संख्या में मीडियाकर्मियों की नजर इस पर थी और पूरे देश के लोग टीवी सेट पर टकटकी लगाये हुए थे। अटारी बाघा सीमा के पास चेकपोस्ट पर सुबह से ही लोग तिरंगा लिये जमा थे। उनमें से अनेक अपना चेहरा तिरंगे के रंग से रंगे थे और विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे और जश्न का माहौल था। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया।
उसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर बढ़ गया और उन्हें 27 फरवरी को पाकिस्तान ने पकड़ लिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे। वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे ।
इसे भी पढ़ें: नहीं माना पाकिस्तान, भारत को सौंपने से पहले बनाया अभिनंदन का वीडियो
गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया। अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है। यह पूछे जाने पर कि अभिनंदन ने स्वदेश लौटने पर अधिकारियों से क्या कहा, उपायुक्त ने कहा कि वह पहले मुस्कुराए और बोले, ‘‘मैं अपने देश वापस लौटकर खुश हूं।’’ उपायुक्त ने कहा कि वाघा अटारी सीमा पर कुछ औपचारिकताओं के बाद उन्हें बीएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया गया। बाद में वायुसेना के अधिकारी अपने साथ अभिनंदन को लेकर आए। इसके बाद विंग कमांडर को अटारी सीमा से वायुसेना के वाहन में अमृतसर की तरफ लाया गया। इस दौरान पंजाब पुलिस की गाड़ियां उनके वाहन के साथ चल रही थीं। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी के माता पिता चैकपोस्ट पर मौजूद नहीं थे।
वर्धमान को हवाई मार्ग से दिल्ली लाया जा रहा है और शनिवार को सैन्य एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी शारीरिक जांच होगी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने अभिनंदन के स्वदेश लौटने का स्वागत किया। वाइस चीफ मार्शल आर जी के कपूर ने अमृतसर के पास अटारी में संवाददाताओं से कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन को अभी अभी हमें सौंपा गया है । उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि पायलट को विस्तृत चिकित्सीय परीक्षण के लिये ले जाया जायेगा क्योंकि उन्हें काफी तनाव के क्षणों से गुजरना पड़ा ।
पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार, पायलट अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने में देरी इसलिए हुई क्योंकि उनसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा। इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं। इस वीडियो में सात कट हैं जो संकेत देते हैं कि इसे परोक्ष रूप से पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए इसमें बहुत काट-छांट की गई। पाकिस्तान सरकार ने रात साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार रात नौ बजे) पायलट का वीडियो संदेश स्थानीय मीडिया को जारी किया। इस वीडियो में अभिनंदन ने बताया कि उसे कैसे पकड़ा गया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘उनका वीडियो संदेश रिकार्ड करने से उसे भारत को सौंपने में देरी हुई।’’।
वीडियो संदेश में, अभिनंदन ने कहा कि वह ‘‘लक्ष्य खोजने के लिए’’ पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र में घुसे लेकिन उनके विमान को मार गिराया गया। विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के अंतिम कुछ घंटे संशय भरे रहे । पहले यह खबर आ रही थी कि उन्हें दोपहर बाद रिहा किया जायेगा लेकिन दिन ढलने और रात आने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया। रात ढलने के साथ लोग सांसें थामकर पायलट अभिनंदन की एक झलक का इंतजार करते रहे। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने का मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव का केंद्र बिन्दु बना हुआ था । दिनभर टीवी चैनलों में भारत पाक संबंधों पर अलग अलग तरीके से चर्चा चलती रही । पत्रकार इस घटनाक्रम के बारे में सूचना जुटाने में लगे रहे कि अभिनंदन को कब और कैसे भारत को सौंपा जायेगा ।
With confident face, IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman walks gracefully to India
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/tcFqwhtse7 pic.twitter.com/N1IkPWksqU
देशभर में अलग अलग स्थानों पर देशभक्ति का रंग सहज ही देखा जा सकता था। अहमदाबाद में गरबा के दृश्य देखे गए तो बेंगलूरू में लोग नृत्य करते मिले। पुरी में बालू की कलाकृतियां तैयार की जा रही थी, वहीं अलग अलग स्थानों पर यज्ञ भी आयोजित किये गए । इंतजार के क्षणों में एक समय अटारी के पास कारों का काफिला देखकर लोग काफी उत्साहित हो गये थे । उनके मन में यह उत्सुकता थी कि उनमें से एक कार में अभिनंदन हैं और क्या वे मीडिया को संबोधित करेंगे । लेकिन कोई वास्तविक उत्तर नहीं मिल रहा था । देर शाम तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा था कि उन्हें किस प्रकार से सौंपा जायेगा । इस बीच भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर बिटींग द रिट्रीट समारोह को आज स्थगित कर दिया क्योंकि अनुमानित 20 हजार लोग वहां एकत्र हो गए थे । अंधेरा बढने के साथ अटारी में लोगों की संख्या कम हुई लेकिन पत्रकार वहां डटे रहे ।
अन्य न्यूज़