भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 80 यात्रियों को निकाला

Jammu and Kashmir and Ladakh

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा कारगिल और जम्मू के बीच सप्ताह में तीन बार और कारगिल और श्रीनगर के बीच सप्ताह में दो बार संचालित होती है।

जम्मू। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 80 यात्रियों को निकाला, जिनमें चार शिशु भी शामिल थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा कारगिल और जम्मू के बीच सप्ताह में तीन बार और कारगिल और श्रीनगर के बीच सप्ताह में दो बार संचालित होती है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में शुरू हुआ भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास

अधिकारी ने कहा कि जनवरी में इसके शुरू होने के बाद से सैकड़ों लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है। कारगिल कूरियर सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान ने सोमवार को दो उड़ानों से चार शिशुओं सहित 54 यात्रियों को कारगिल से जम्मू पहुंचाया, जबकि 26 यात्रियों को एक उड़ान से जम्मू से कारगिल पहुंचाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़