भारतीय वायुसेना का विमान कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत
उन्होंने बताया कि मृतक एक व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी कैफियत हुसैन गनीके तौर पर हुई जबकि चार की पहचान की जा रही है।माना जा रहा कि चार अन्य शव वायु सेना के कर्मियों के है।
श्रीनगर। भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल से पांच शवों को बरामद किया गया।
SSP Budgam on military aircraft crash in J&Ks Budgam: Some aircraft has fallen. As of now we aren't in a position to ascertain anything. Technical team is here, they'll ascertain facts. We have found 2 bodies so far and have evacuated them. Search is going on here. pic.twitter.com/9YgEIwxFRw
— ANI (@ANI) February 27, 2019
उन्होंने बताया कि मृतक एक व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी कैफियत हुसैन गनीके तौर पर हुई जबकि चार की पहचान की जा रही है।माना जा रहा कि चार अन्य शव वायु सेना के कर्मियों के है। नयी दिल्ली में अधिकारियों ने इसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर बताया है। इससे पहले, श्रीनगर में अधिकारियों ने विमान को जेट बताया था। अधिकारियों ने बताया कि विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें फौरन आग लग गई।
अन्य न्यूज़