भारत को पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करना चाहिए: गिरिराज

india-should-boycott-match-with-pakistan-giriraj
[email protected] । Feb 22 2019 7:51PM

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ने कहा, ‘‘नितिन गडकरी ने जो कहा है, उसे देश में उभर रहे गुस्से की पृष्ठभूमि में भी देखा जाना चाहिए।

नवादा (बिहार)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत को पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर 16 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाले विश्वकप मैच का बहिष्कार करना चाहिए। सिंह ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान की भी तारीफ की कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को दिये जाने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ने कहा, ‘‘नितिन गडकरी ने जो कहा है, उसे देश में उभर रहे गुस्से की पृष्ठभूमि में भी देखा जाना चाहिए। तीन नदियों से पाकिस्तान की ओर जाने वाले जल के प्रवाह को रोकना पूरी तरह सही कदम होगा।’’ उन्होंने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। उसके साथ कोई खेल, सांस्कृतिक या आर्थिक संबंध भी नहीं होने चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़