भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को किया तलब

india-s-high-commissioner-to-pakistan-summoned
[email protected] । Feb 27 2019 6:16PM

उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन बुधवार को पाकिस्तानी विमानों ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया। पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुकत को ऐसे समय में तलब किया गया है जब आज सुबह ही पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया।

उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन बुधवार को पाकिस्तानी विमानों ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। इसमें जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया। इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है। इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इसके बाद भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सैन्य ठिकानों को पाक बना रहा था निशाना, एक पायलट लापता: MEA

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के उस प्रयास को विफल कर दिया गया। इस दौरान हमारे एक मिग-21 का नुकसान हुआ है और एक पायलट लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की तरफ सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए अपनी वायु सेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़