एस जयशंकर ने नाईजीरिया के विदेश मंत्री से की बात, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
![S Jaishankar S Jaishankar](https://images.prabhasakshi.com/2020/9/2020_9$2020090210034043315_0_news_large_9.jpeg)
भारत और नाईजीरिया के विदेश मंत्रियों ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये बातचीत के दौरान भारत-नाईजीरिया के द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।
नयी दिल्ली। भारत और नाईजीरिया ने आतंकवाद, उग्रवाद और समुद्री डकैती के खिलाफ सहयोग को और गहरा करने और व्यापारिक आदान-प्रदान को मजबूत करने का मंगलवार को संकल्प लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने नाईजीरियाई समकक्ष ज्यॉफ्रे ओन्येमा के साथ बातचीत की जिस दौरान यह संकल्प लिया गया। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये बातचीत के दौरान भारत-नाईजीरिया के द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: भारत-चीन के रिश्ते महत्वपूर्ण, दोनों के लिए आपसी समझ बनाना जरूरी: जयशंकर
इस बातचीत के बाद जारी किये गए एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक एवं व्यापारिक, रक्षा व सुरक्षा, विकास सहायता और सांस्कृतिक सहयोग पर व्यापक चर्चा की गई। इसके अनुसार दोनों पक्षों ने रक्षा प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में अपने व्यापक सहयोग को याद किया। दोनों पक्षों ने इसको लेकर संतोष व्यक्त किया कि रक्षा उपकरण सहयोग, चिकित्सा और रखरखाव सेवा, आतंकवाद एवं उग्रवाद से मुकाबले के लिए शोध और विकास विशेषज्ञता को साझा करने जैसे नए क्षेत्रों में इसका विस्तार हो रहा है तथा सूचना का नियमित आदान-प्रदान हो रहा है।
Thank you FM @GeoffreyOnyeama of #Nigeria for a comprehensive review of ties with a key partner in Africa. Agreed to expedite initiatives in defence, trade, energy and consular matters. Will work closely on regional and international issues. pic.twitter.com/tSoyUitVI6
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 1, 2020
अन्य न्यूज़