भारत की इज़राल के साथ द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर चर्चा, वायु सेना प्रमुख कर रहे हैं अगुवाई

India

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन दिनों द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा के लिए इज़राइल में हैं। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘ सामरिक भागीदारों के रूप में, भारत और इज़राइल के बीच मजबूत एवं बहु-आयामी संबंध हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन दिनों द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा के लिए इज़राइल में हैं। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘ सामरिक भागीदारों के रूप में, भारत और इज़राइल के बीच मजबूत एवं बहु-आयामी संबंध हैं, जिसका एक महत्वपूर्ण स्तंभ, रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर पर आदान-प्रदान है।’’

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस-अकाली आमने-सामने, संसद के बाहर हरसिमरत कौर और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक

दोनों पक्ष दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की गहराई और दायरे में वृद्धि पर चर्चा करेंगे। उसने कहा, ‘‘ इज़राइल के वायुसेना प्रमुख मेजर जनरल अमीकम नॉर्किन के निमंत्रण पर भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया आधिकारिक दौर पर तीन अगस्त को इज़राइल पहुंचे।’’

इसे भी पढ़ें: जापान में आया 6 की तीव्रता से भूकंप, तोक्यो ओलंपिक में आये लोगों ने महसूस किए झटके

आईएएफ के बयान के अनुसार, इज़राइल जाने से पहले भदौरिया यूएई में थे, जहां उन्होंने संयुक्त अरबी अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष इब्राहीम नासिर एमअल अलवी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों बलों के बीच संबंधों को और मजबूत करने वाले उपायों की पहचान करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़