भारत की ली जा रही है परीक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर खरे उतरेंगे: जयशंकर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 12 2020 7:56PM
उन्होंने कहा कि इन घटनाक्रमों ने कुछ बहुत ‘‘बुनियादी चिंताएं’’ पैदा कर दी है क्योंकि ‘‘अन्य पक्ष’’ ने एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा)का सम्मान करते हुए समझौतों का पालन नहीं किया है।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सात महीने लंबे सीमा गतिरोध में भारत की परीक्षा ली जा रही थी। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि देश राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौती पर खरा उतरेगा।
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हुए ‘‘घटनाक्रमों’’ को ‘‘बेहद परेशान’’ करने वाला करार देते हुए जयशंकर ने कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ वह चीन के हित में नहीं है क्योंकि वह भारत में साख गंवाने की आशंका का सामना कर रहा है जिसे हाल के दशकों में बड़ी सूझबूझ से विकसित किया गया था। उन्होंने कहा कि इन घटनाक्रमों ने कुछ बहुत ‘‘बुनियादी चिंताएं’’ पैदा कर दी है क्योंकि ‘‘अन्य पक्ष’’ ने एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा)का सम्मान करते हुए समझौतों का पालन नहीं किया है।EAM @DrSJaishankar will be speaking at the session on 'Economic Diplomacy and Atmanirbhar Bharat' at the 93rd Annual Convention of FICCI shortly. #AtmaNirbharBharat
— Anurag Srivastava (@MEAIndia) December 12, 2020
Tune in: https://t.co/mpJTYd4hKb
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़