'ब्लैक कैट' कमांडो को संबोधित करते हुए बोले रेड्डी, भारत 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत को मानता है
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आदिकाल से भारत वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को मानता है जिसका अर्थ होता है कि विश्व एक परिवार है। हम किसी देश या व्यक्ति के बारे में बुरा नहीं सोचते।
गुड़गांव। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत को मानता है लेकिन अगर कोई उसे नुकसान पहुंचाने की साजिश रचता है तो फिर देश निर्णायक तरीके से उन्हें नाकाम करने के लिए उचित कदम उठाने में सक्षम है। रेड्डी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 36वें स्थापना दिवस समारोह में बल के ‘ब्लैक कैट’ कमांडों को संबोधित कर रहे थे। एनएसजी की स्थापना विशेष आतंकवाद-रोधी, अपहरण-रोधी और बंधक मुक्ति अभियानों के लिए 1984 में एक संघीय आकस्मिक बल के रूप में की गयी थी।
इसे भी पढ़ें: NSG के स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी, इसका संबंध अदम्य साहस और पेशेवराना अंदाज से रहा है
रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘आदिकाल से भारत वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को मानता है जिसका अर्थ होता है कि विश्व एक परिवार है। हम किसी देश या व्यक्ति के बारे में बुरा नहीं सोचते लेकिन यदि कोई भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है तो हम निर्णायक तरीके से उचित कार्रवाई करने में सक्षम हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘धर्म’ का पालन करने का अर्थ यह नहीं है कि भारत ऐसी चुनौतियों में हाथ पर हाथ धरकर बैठा रहेगा। मंत्री ने कहा कि विशेष आतंकवाद-रोधी बलों को खुद को प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी में ‘दस कदम आगे’ रखना होगा क्योंकि आतंकवादी समय के साथ नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रांसजेंडरों को भी कानून के समान संरक्षण के लिए याचिका पर SC का केंद्र को नोटिस
उन्होंने कहा, ‘‘एनएसजी को गतिशीलता, निगरानी, आग्नेयास्त्र प्रहार क्षमता और यूएवी-रोधी क्षमताओं को बढ़ाना चाहिए।’’ रेड्डी ने कहा कि एनएसजी एक कार्यान्मुखी बल है। कोविड-19 महामारी के दौरान अभियानों के लिए तैयार रहना उसके लिए चुनौती भरा रहा है। मंत्री ने कहा कि एनएसजी ने आधुनिक उपकरण और अस्त्र-शस्त्र हासिल किये हैं ताकि विश्वस्तरीय पहचान बने।
The @nsgblackcats, over the past 36 yrs have rendered tremendous service to this great nation. It isn’t just a professional force, but also a group of patriots.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) October 16, 2020
Addressed 36th NSG Raising Day Ceremony at its HQtrs in Manesar today.
Hon HM Shri @AmitShah ji conveyed his message. pic.twitter.com/Bs0DsPFvg2
अन्य न्यूज़