नए पड़ाव तक पहुंचा कोरोना के खिलाफ चल रहा वैक्सीन अभियान, अबतक 4 करोड़ खुराकें दी गईं

Corona Vaccine

मंत्रालय ने औपचारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश में शुक्रवार शाम सात बजे तक कुल 4,11,55,978 कोविड-19 टीके की खुराक दी गईं।

नयी दिल्ली। भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव शुक्रवार शाम को पार किया जिसके तहत देश में कोरोना वायरस टीके की खुराक पाने वाले लोगों की संख्या चार करोड़ से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने औपचारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देश में शुक्रवार शाम सात बजे तक कुल 4,11,55,978 कोविड-19 टीके की खुराक दी गईं। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार का राज्यों को निर्देश, सुनिश्वित करें कि लोग कोरोना नियमों का पालन करें 

इसके अनुसार दिन में 18,16,161 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। इस कुल संख्या में 76,86,920 स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 47,69,469 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई जबकि79,10,529 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक और 23,16,922 एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई। वहीं, 1,53,78,622 लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और 45 से 60 वर्ष के विभिन्न रोगों से पीड़ित 30,93,516 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली। 

इसे भी पढ़ें: UN ने जारी की विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2021, 149 देशों की सूची में भारत का 139वां स्थान 

मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान के 63वें दिन शुक्रवार को शाम सात बजे तककुल 18,16,161 टीके की खुराक दी गईं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक से साथ हुई थी जबकि दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ। टीकाकरण का अगला दौर एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के अलावा 45 से 60 वर्ष के विभिन्नरोगों से पीड़ित लोगों को कोविड टीके की खुराक दी जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़