भारत ने काबुल में ‘कायराना’ आतंकी हमले की निंदा की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2017 3:14PM
भारत ने काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर हुए ‘कायराना’ फिदायीन आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह अफगानिस्तान को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
नयी दिल्ली। भारत ने काबुल में सांस्कृतिक केंद्र पर हुए ‘कायराना’ फिदायीन आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह अफगानिस्तान को हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मीडिया आउटलेट के निकट शिया सांस्कृतिक केंद्र पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा कि इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान सरकार और वहां के लोगों के साथ है और वहां सुरक्षा तथा स्थिरता लाने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। बयान में कहा गया कि मंत्रालय हमले के शिकार लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़