INDIA Alliance के नेता कैथल में देवीलाल की जयंती पर होने वाली रैली में दिखाएंगे दम, Abhay Chautala ने दी जानकारी

abhay chautala
प्रतिरूप फोटो
ANI

अब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने महारैली में शामिल होने की पुष्टि की है।

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को कैथल में सम्मान दिवस महारैली में शामिल होंगे। अभय ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमने कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेज दिया है और कई लोग आने की पुष्टि कर चुके हैं।”

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, तो अभय ने कहा, “हमारे पास अभी और लोगों को आमंत्रित करने का समय है तथा हम चर्चा करेंगे कि और किसे आमंत्रित किया जाना है। आपको क्या जल्दी है।” उन्होंने कहा कि अब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने महारैली में शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार को भी निमंत्रण भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़