मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1587 पहुँचा, भोपाल में 15 कोरोनो संक्रमित नए मरीज मिले
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 915 से बढ़कर 923 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 285 से 303 पर पहुँच गया। जबकि प्रदेश के 28 जिले अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। राज्य में अब सरकार ने 456 कंटेंमेंट एरिया घोषित किए है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में 22 अप्रैल, 2020 बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1552 से बढ़कर 1587 पहुँच गई। इस दौरान इंदौर में सबसे अधिक 923 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, जबकि राजधानी भोपाल में शाम 8 बजे तक 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहुचान हुई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में 915 से बढ़कर 923 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए तो वही भोपाल में यह आंकड़ा 285 से 303 पर पहुँच गया। जबकि प्रदेश के 28 जिले अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। राज्य में अब सरकार ने 456 कंटेंमेंट एरिया घोषित किए है। जिसमें सबसे अधिक इंदौर में 170 क्षेत्र शामिल है जबकि भोपाल में 143 कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किए गए है। अब तक 152 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वही 30 की हालत गंभीर बनी हुई है।
राज्य में बुधवार दोपहर 2 बजे तक 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, स्वास्थय विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में प्रदेश में मंगलवार को 1552 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी वही एक दिन बाद बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1587 तक पहुँच गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। वही पिछले दो दिनों से राज्य के 28 जिले कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके है। बुधवार 22 अप्रैल, 2020 को इंदौर में 923, भोपाल में 303, खरगोन 41, उज्जैन 41, धार 36, खंडवा 32, जबलपुर 26, रायसेन 26, होशंगाबाद 25, बड़वानी 24, देवास 20, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, मंदसौर 08, आगर-मालवा 11, ग्वालियर 03, शाजापुर 06, श्योपुर 04, छिंदवाड़ा 04, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, सागर 02, बैतूल 01, टीकमगढ़ 01, राजगढ़ 01, डिंडोरी 01, बुरहानपुर 01 तथा अन्य राज्य से आया एक मरीज मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढी है वह इस प्रकार है- इंदौर में 08, भोपाल में 18, उज्जैन 08, रायसेन 02, रतलाम 03, है। इस दौरान भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में बुधवार शाम 8 बजे तक 15 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इन सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। अभी तक भोपाल में 284 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। भोपाल में अभी तक 78 व्यक्ति चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है। जबकि भोपाल में कोरोना संक्रमण के चलते 07 व्यक्तियों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: इंदौर में दो आईपीएस अधिकारी समेत 11 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
वही पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में सुधार हुआ है। लेकिन इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। यहां कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 52 मौतें हो चुकी है। जबकि 74 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। वही 23 कोरोना संक्रमित मरोजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रदेश में कोविड-19 की जाँच के लिए 09 टेस्ट लैब लगातार काम में लगी हुई है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के जाँच सेंपल दिल्ली भी भेजे गए है। 22 अप्रैल तक 31,078 सेंपल जांच के लिए भेज गए थे जिसमें से 22,664 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जबकि 8,414 जाँचे लंबित है। जाँच के बाद अभी तक प्रदेश में 1587 कोरोना संक्रमित पाए गए है जबकि 21077 कोरोना जाँच के नतीजे निगेटिव आए है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सरकार का सहयोग करें तथा अफवाहों से दूर रहें।
अन्य न्यूज़