जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले 155 बढ़कर 2,601 हुए, अब तक 31 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 1 2020 9:54PM
उन्होंने बताया कि इन नये मामलों में 99 नये मरीज जम्मू के जबकि 56 कश्मीर के हैं। नये मामलों में नौ गर्भवती महिलाएं और एक सरकारी अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ गर्भवती महिलाओं समेत 155 लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाये जाने के साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी के मामले सोमवार को बढ़कर 2,601 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ सोमवार को इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 155 नये मामले सामने आये।’’ उन्होंने बताया कि इन नये मामलों में 99 नये मरीज जम्मू के जबकि 56 कश्मीर के हैं। नये मामलों में नौ गर्भवती महिलाएं और एक सरकारी अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है।
अधिकारियों के मुताबिक अब इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 2,601हो गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उनमें 1999 कश्मीर से और 602 जम्मू से हैं।’’ इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल1,624मरीजों का उपचार चल रहा। इनमें कश्मीर में 1,157तथा जम्मू में 467 उपचाररत हैं। कोविड-19 के 946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक 31 मरीज इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। तीन मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है।155 new #COVID19 cases in J&K, tally 2,601; toll 31 with 3 more deaths
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़