आपसी विवाद में व्यक्ति ने की मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रजनू का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था, वह पहले भी देवरिया जिले में पुलिस टीम पर हमले में शामिल रहा है।

उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार सुबह कथित तौर पर आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में रजनू नामक व्यक्ति सुबह-सुबह कुल्हाड़ी लेकर इलाके में घूम रहा था तभी उसकी मौसी के बेटे गुलफाम (38) ने उसे टोका। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गयी

उन्होंने बताया कि इस दौरान तैश में आये रजनू ने गुलफाम के चेहरे पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद रजनू ने भागने की कोशिश लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रजनू का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था, वह पहले भी देवरिया जिले में पुलिस टीम पर हमले में शामिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़