सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को आगे बढ़ाने में राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका: मोदी
मोदी ने राज्यपालों एवं उपराज्यपालों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यपालों एवं उपराज्यपालों को अल्पसंख्यकों सहित समाज के वंचित तबके के लोगों की जरूरतों एवं उनके उत्थान पर ध्यान देना चाहिए।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को आगे बढ़ाने में राज्यपाल की संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और राज्यपालों एवं उपराज्यपालों को अल्पसंख्यकों समेत वंचित तबके के तमाम लोगों की जरूरतों एवं उनके उत्थान पर ध्यान देना चाहिए।
President Kovind addresses 50th conference of Governors and Lt Governors at Rashtrapati Bhavan; says Governors have very important role in our constitutional system. Expresses confidence that they will play an important role in helping states achieve the national goals. pic.twitter.com/P47QzO1EgL
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 23, 2019
मोदी ने राज्यपालों एवं उपराज्यपालों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राज्यपालों एवं उपराज्यपालों को अल्पसंख्यकों सहित समाज के वंचित तबके के लोगों की जरूरतों एवं उनके उत्थान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को आगे बढ़ाने में राज्यपाल के संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक ढांचे के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश विकास के संदर्भ में आदर्श बन सकते हैं।
अन्य न्यूज़