JAM को लेकर आपस में भिड़ी भाजपा और सपा, अखिलेश बोले- सरकार बनने पर पूरे 5 साल तक देते रहेंगे गरीबों को खाना

Akhilesh Yadav

गृह मंत्री अमित शाह के इसी बयान पर सपा प्रमुख का पलटवार आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का J झूठ के लिए, A अहंकार के लिए और M का मंहगाई है। ऐसे में भाजपा को अपने जैम का जवाब देना है। झूठ बोलना बंद करोगे या नहीं। अहंकार खत्म करोगे और महंगाई खत्म करोगे या नहीं ? डीजल-पेट्रोल कहां पहुंच गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा ने भाजपा के जैम (JAM) का मतलब निकाला है। J झूठ के लिए, A अहंकार के लिए और M का 'मंहगाई' है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा हुए कहा था कि मोदी जी ने एक जैम लाया है जिससे भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके। J का मतलब जनधन बैंक अकाउंट, A का मतलब आधार कार्ड और M का मतलब मोबाइल फोन है। मैंने यह बात गुजरात में कहीं बोली थी, जिस पर सपा के एक नेता ने कहा था कि हम भी जैम लाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक पत्रकार के हवाले से कहा कि सपा ने J से जिन्ना, A से आजामखान और M से मुख्तार लाए हैं। ऐसे में भाजपा का जैम चाहिए या फिर सपा का... 

इसे भी पढ़ें: पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर बरसे अमित शाह, बोले- योगीजी ने पूर्वांचल को मच्छर मुक्त बनाया और माफिया UP के बाहर घर ढूंढ़ने लगे 

गृह मंत्री अमित शाह के इसी बयान पर सपा प्रमुख का पलटवार आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का J झूठ के लिए, A अहंकार के लिए और M का मंहगाई है। ऐसे में भाजपा को अपने जैम का जवाब देना है। झूठ बोलना बंद करोगे या नहीं। अहंकार खत्म करोगे और महंगाई खत्म करोगे या नहीं ? डीजल-पेट्रोल कहां पहुंच गया है। 100 रुपए से ऊपर पहुंच गया है पेट्रोल। भाजपा अगर रही तो हो सकता है कि 150 रुपए दाम पहुंच जाए। अभी चुनाव है इसीलिए दाम नहीं बढ़ा रहे हैं।

गरीबों को देते रहेंगे राशन

अखिलेश ने कहा कि भाजपा गरीबों को खाना सिर्फ चुनाव तक दे रहे हैं। पहले नवंबर तक था, अब उन्होंने कहा है कि मार्च तक देंगे। दीवाली से होली तक देंगे। लेकिन अगर हम सत्ता में आए तो गरीबों को पूरे 5 साल तक खाना देते रहेंगे और अगर गरीब मदद करेगा तो खाना अगले 10 साल तक ऐसे ही देते रहेंगे। इसीलिए भाजपा को अपने झूठ, अहंकार और महंगाई का जवाब देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी से चुनावी व्यूह रचना की शुरुआत, अखिलेश के गढ़ से पूर्वांचल की नब्ज टटोलेंगे, क्यों गेम चेंजर माना जा रहा शाह का UP दौरा 

मोदी सरकार पर बरसे अखिलेश

इसी बीच अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में कई किसानों की जान चली गई। सरकार परेशान नहीं है। इसी बीच उन्होंने लखीमपुर खीरी का भी मामला उठाया और कहा कि क्या आप अपनी जीप से अन्नदाता को कुचल सकते हैं ? समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को कुचल दिया गया। उसके बाद वे कानूनों को कुचल रहे थे। अगर उन्हें दोबारा मौका दिया गया तो वे संविधान को भी कुचल सकते हैं। किसान मायूस है, उनकी आमदनी दोगुनी नहीं बल्कि महंगाई बढ़ी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़