केजरीवाल सरकार ने दिए संकेत, जरूरत पड़ी तो बढ़ाई जाएगी Odd-Even योजना
दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से पड़ोसी राज्यों पर हमला बोला।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए यहां पर 15 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को लागू किया था। जिसके बाद अब यह जानकारी निकलकर आ रही है कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो हम ऑड-ईवन व्यवस्था को आगे बढ़ा देंगे।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की सम-विषम योजना को कोर्ट में चुनौती
दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से पड़ोसी राज्यों पर हमला बोला। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक के बुधवार दोपहर बाद ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। अब तक यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: If required we can extend Odd-Even scheme. pic.twitter.com/vy2JL8qDWn
— ANI (@ANI) November 13, 2019
अन्य न्यूज़