अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, चौथे पास बादशाह के राजमहल की नींव हिल जाएगी, जेल से सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए खुले पत्र में सिसोदिया द्वारा लिखी गई एक कविता शामिल है, जिसमें गरीबों के बच्चों को शिक्षित करने और सांप्रदायिक घृणा के जाल पर आधारित राजनीति पर सवाल उठाने के महत्व को रेखांकित करने की मांग की गई है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लिखे गए एक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर फिर से हमला किया है। सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब 'जेल से मनीष सिसोदिया की चिट्ठी देश के नाम' की शीर्षक वाला एक पत्र ट्विटर पर साझा किया। जिसमें बिना किसी का नाम लिए उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए खुले पत्र में सिसोदिया द्वारा लिखी गई एक कविता शामिल है, जिसमें गरीबों के बच्चों को शिक्षित करने और सांप्रदायिक घृणा के जाल पर आधारित राजनीति पर सवाल उठाने के महत्व को रेखांकित करने की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें: Delhi liquor scam: AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार, गौरव भाटिया बोले- सिसोदिया तो झाँकी हैं, केजरीवाल अभी बाकी हैं
केजरीवाल की तरफ से सिसोदिया की साझा की गई चिट्ठी में लिखा है कि अगर हर गरीब को किताब मिल जाए तो नफरत की आंधी कौन चलाएगा? सबको काम मिलेगा तो सड़कों पर तलवार कौन लहराएगा? सिसोदिया ने लिखा है कि अगर हर गरीब परिवार के बच्चे को शिक्षा मिले तो चौथी श्रेणी के राजा के महल की नींव हिल जाएगी। सिसोदिया ने आगे कहा कि हर गरीब परिवार के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी "व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी" के जाल में न फंसे और समाज "सांप्रदायिक घृणा के जाल" में न फंसे। अगर समाज का हर बच्चा शिक्षित होता, तो वे अपनी सरकार की "चालाक" और "खराब नीतियों" पर सवाल उठाते और अपनी "मन की बात" को स्पष्ट करने के लिए कलम उठाते।
इसे भी पढ़ें: Excise policy case: उच्च न्यायालय ने सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर सीबीआई से रिपोर्ट मांगी
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति, जो दिल्ली और पंजाब के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई थी, जल्द ही पूरे देश में फैल जाएगी, उन्होंने कहा कि हमें जेल में डाल दो या हमें फांसी दो, यह कारवां नहीं रुकेगा।
अन्य न्यूज़