अर्थव्यवस्था पर केंद्र के साथ विचार नहीं मिलते, हमारा जोर मांग बढ़ाने पर: पार्थ चटर्जी

Partha Chatterjee

अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार से संबंधित विषयों पर केंद्र के साथ पश्चिम बंगाल सरकार के मतभेद स्वीकार करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार मांग बढ़ाने तथा लोगों की क्रय क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

कोलकाता। अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार से संबंधित विषयों पर केंद्र के साथ पश्चिम बंगाल सरकार के मतभेद स्वीकार करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार मांग बढ़ाने तथा लोगों की क्रय क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। विधानसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए चटर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार आपूर्ति बढ़ाने पर जोर दे रही है, वहीं राज्य सरकार मांग पैदा करने के पक्ष में है जिससे जनता का कल्याण होगा।

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा : गुजरात सरकार

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मांग होगी तो आपूर्ति भी होगी। हमारा कहना है कि जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने से राज्य का समग्र विकास होगा तथा वह कल्याणकारी राज्य बनेगा।’’ चटर्जी ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री अमित मित्रा के अस्वस्थ होने की वजह से चटर्जी ने बजट पेश किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़