IAS टीना डाबी ने जैसलमेर कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉप करने वाली पहली अनुसूचित जाति (एससी) की महिला डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसलमेर कलेक्टर के रूप में कार्यालय में अपने पहले दिन की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट डाली।
सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी को अब प्रशासन की तरफ से नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने राजस्थान के जैसलमेर जिले की 65वीं कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला। आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पहले दिन की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान से 12 साल छोटी डॉ. गुरप्रीत कौर ? जिनकी सिख रीति-रिवाज के साथ होगी शादी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉप करने वाली पहली अनुसूचित जाति (एससी) की महिला डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसलमेर कलेक्टर के रूप में कार्यालय में अपने पहले दिन की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट डाली।
इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज, शिवराज बोले- हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
इस साल की शुरुआत में डाबी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे से जयपुर में एक निजी समारोह में कश्मीर में स्थित 2015 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ अतहर आमिर खान से तलाक के बाद शादी की। डाबी और गावंडे का 22 अप्रैल को जयपुर के एक आलीशान होटल में प्राइवेट वेडिंग रिसेप्शन था। गावंडे के लिए यह उनकी पहली शादी थी, डाबी ने दूसरी बार विवाह किया। डाबी की शादी पहले अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। जयपुर फैमिली कोर्ट ने डाबी और खान को तलाक दे दिया था।
डाबी और गावंडे दोनों जयपुर में तैनात थे। टीना जहां राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं, वहीं प्रदीप जयपुर में पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक के पद पर तैनात थे।
2015 यूपीएससी परीक्षा की टॉपर डाबी और उनके पूर्व पति खान ने नवंबर 2020 में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी।
डाबी और खान ने 2018 में शादी की थी। अतहर खान ने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था, उसी साल टीना डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था।
Joined as District Collector and Magistrate Jaisalmer today. 🙏🏻 pic.twitter.com/oFKRkKTfUf
— Tina Dabi (@dabi_tina) July 6, 2022
अन्य न्यूज़