Himachal Pradesh में बड़े फेरबदल के तहत 19 आईएएस, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

 Himachal Pradesh
प्रतिरूप फोटो
X

सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में 144 राजस्व अधिकारियों, 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदार का तबादला किया।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए आठ जिलों के उपायुक्तों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 19 अधिकारियों और छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों को तबादला कर दिया।

राज्य में 12 प्रशासनिक और 14 पुलिस जिले हैं। नूरपुर और बद्दी दो अतिरिक्त पुलिस जिले हैं। अनुपम कश्यप को शिमला, अमरजीत सिंह को हमीरपुर, मुकेश रेपसवाल को चंबा, अपूर्व देवगन को मंडी, अमित कुमार शर्मा को किन्नौर, तोरूल एस रवीश को कुल्लू, जतिन लाल को ऊना और हेमराज बैरवा को कांगड़ा का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

सरकार ने हिमाचल प्रशासनिक और पुलिस सेवा के करीब 50 अधिकारियों का भी तबादला किया है। इसके अलावा, सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में 144 राजस्व अधिकारियों, 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदार का तबादला किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़