IAF के हेलीकॉप्टर की जामनगर में आपातकालीन लैंडिंग, जानें क्या है वजह

IAF
ANI
अभिनय आकाश । Apr 21 2025 3:46PM

स्थानीय पुलिस के अनुसार, जामनगर वायुसेना स्टेशन से करीब 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के पास चांगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने सोमवार को गुजरात के जामनगर जिले में रंगमती बांध के पास आपातकालीन लैंडिंग की। हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार कर्मियों की सही संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, जामनगर वायुसेना स्टेशन से करीब 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के पास चांगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई। 

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter सर्विस की हुई शुरुआत, यहां जानें टिकट, कीमत, बुकिंग साइट के बारे में

डेलू ने कहा कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रंगमती बांध के पास कुछ समस्याओं के कारण आपातकालीन लैंडिंग की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी ओर से जांच शुरू की। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़