नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए जाने पर बोले लोबो, किसी को विपक्ष का नेता बनना चाहते हैं इस वजह ऐसा किया
माइकल लोबो ने कहा कि नहीं मेरा उनके (भाजपा) साथ कोई लगाव नहीं है। मुझे लगता है कि किसी को विपक्ष का नेता बनना चाहते हैं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। आपको बता दें कि माइकल लोबो समेत पार्टी के 5-7 विधायक बागी हो गए हैं।
पणजी। कांग्रेस की गोवा इकाई में बड़ी राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है ताकि पार्टी को टूटने से बचाया जा सके। आपको बता दें कि माइकल लोबो समेत पार्टी के 5-7 विधायक बागी हो गए हैं। जिसके तत्काल बाद कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया और फिर विधानसभा अध्यक्ष से माइकल लोबो और दिगंबर कामत को अयोग्य ठहराने की मांग की।
इसे भी पढ़ें: Goa Congress Crisis। भाजपा महासचिव का दावा, कांग्रेस छोड़ने को तैयार 11 विधायक जल्द BJP में होंगे शामिल
इसी बीच माइकल लोबो का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि किसी को विपक्ष का नेता बनना है इस वजह से ऐसा हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में माइकल लोबो ने कहा कि नहीं मेरा उनके (भाजपा) साथ कोई लगाव नहीं है। मुझे लगता है कि किसी को विपक्ष का नेता बनना चाहते हैं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र रिटर्न की थी तैयारी
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गोवा में महाराष्ट्र रिटर्न की तैयारी थी और कांग्रेस को जैसे ही इसकी खबर लगी आला नेतृत्व ने पार्टी को टूटने से बचाने के लिए एक्शन लिया। दरअसल, कांग्रेस का रविवार को 11 में से 5 विधायकों से संपर्क खत्म हो गया था। जिसके बाद पार्टी ने अपने विधायकों को एकजुट करना शुरू किया और माइकल लोबो के खिलाफ जल्द कार्रवाई की। हालांकि कांग्रेस के 11 में से 5 विधायक बागी नजर आ रहे हैं। ऐसे में विधायक कभी भी पाला बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गोवा में जारी कांग्रेस संकट को लेकर भाजपा पर बरसे खड़गे, बोले- राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके पास है विधायकों की कमी
भाजपा के संपर्क में 11 विधायक
भाजपा महासचिव और पार्टी प्रदेश प्रभारी सीटी रवि ने दावा किया कि गोवा कांग्रेस के 11 विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि गोवा कांग्रेस के 11 विधायक जल्द से जल्द कांग्रेस छोड़ने और हमसे जुड़ने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस के कई नेता और विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और उम्मीद है कि निकट भविष्य में भाजपा में शामिल होंगे।
Porvorim | No, there is no hobnobbing (with BJP). I think somebody wants to become leader of opposition and that's why they are doing it: Michael Lobo, who was removed by Congress as Goa LoP yesterday on the accusation of conspiring with the BJP pic.twitter.com/m6ZcPmCjrG
— ANI (@ANI) July 11, 2022
अन्य न्यूज़