Dolo-650 कैसे बनी डॉक्टर से लेकर मेडिकल स्टोर तक की बुखार-दर्द की पसंदीदा गोली? इस खेल को सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Dolo 650
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 15 2022 12:34PM

सीबीडीटी ने डोलो 650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के खिलाफ अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों को लगभग 125 मिलियन अमरीकी डालर (1,000 करोड़) रुपये के मुफ्त उपहार देने का आरोप लगाया है।

डोलो 650 दवा बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स को लेकर रोजाना कोई न कोई खुलासा सामने आ रहा है। बीते हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का शिकंजा कसने के बाद अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की जांच में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है। सीबीडीटी ने डोलो 650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के खिलाफ अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों को लगभग 125 मिलियन अमरीकी डालर (1,000 करोड़) रुपये के मुफ्त उपहार देने का आरोप लगाया है। आयकर विभाग ने छह जुलाई को बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड के नौ राज्यों में 36 परिसरों पर छापेमारी के बाद यह दावा किया है। 

इसे भी पढ़ें: अब डॉक्टर की सलाह के बिना आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी दवाएं नहीं कर सकेंगे ऑर्डर, ऑनलाइन बिक्री पर CCPA ने दिया बड़ा बयान

सीबीडीटी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद विभाग ने 1.20 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.40 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषणजब्त किए हैं। इस संबंध में माइक्रो लैब्स को भेजे गए ई-मेल का कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। सीबीडीटी ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं और उन्हें जब्त कर लिया गया है।’’ बोर्ड के अनुसार, ‘‘सबूतों से संकेत मिलता है कि समूह ने अपने उत्पादों/ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए अनैतिक प्रथाओं को अपनाया है। इस तरह के मुफ्त उपहारों की राशि लगभग 1,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।’’ सीबीडीटी ने हालांकि अभी अपने बयान में समूह की पहचान नहीं की है लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह समूह माइक्रो लैब्स ही है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मुर्मू ने समर्थन के लिए झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन को फोन कर धन्यवाद दिया

सीबीडीटी ने कंपनी पर अन्य अनियमितताओं का भी आरोप लगाया। सीबीडीटी ने कहा, "कर चोरी के कई अन्य साधनों का भी पता चला है, जिसमें पात्र इकाइयों को अनुसंधान और विकास व्यय का अपर्याप्त आवंटन और धारा 35 (2एबी) के तहत भारित कटौती का दावा शामिल है।" कथित तौर पर विभाग ने I-T अधिनियम की धारा 194सी के तहत स्रोत पर कर कटौती (TDS) नियमों के "उल्लंघन" के उदाहरणों की भी खोज की।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को मिल सकते हैं 60 प्रतिशत से अधिक वोट, जानें किन-किन दलों का हासिल है समर्थन

बता दें कि डोलो 650 का इस्तेमाल बुखार कम करने के लिए किया जाता है। इलके अलावा इस दवा का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर पेन किलर के रूप में भी किया जाता है। इस वजह से कोविड के दौरान डॉक्टरों ने इस दवा को रिकमेंड किया था। जिसकी वजह से इसके इस्तेमाल में अचानक से बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है। इससे कंपनी को भी जबरदस्त फायदा हुआ था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़