पेड़ काटे जाने के मामले में बोले ठाकरे, मेट्रो के अफसरों को भेजा जाए PoK
शिवसेना युवा शाखा प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जो कुछ भी कहा है उसे मुंबई मेट्रो के अधिकारी बर्बाद कर रहे हैं।
मुम्बई के आरे कॉलोनी में 800 से अधिक पेड़ काटे जाने के मामले में शिवसेना युवा शाखा प्रमुख और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके मुंबई मेट्रो के अफसरों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जो कुछ भी कहा है उसे मुंबई मेट्रो के अधिकारी बर्बाद कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने मुंबई पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है वह निंदनीय है।
इसे भी पढ़ें: मुंबई में 800 पेड़ों की कटाई को लेकर हुआ प्रदर्शन, लाठीचार्ज के बाद लगी धारा 144
आदित्य ठाकरे इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि क्यों न मुंबई मेट्रो के अधिकारियों को पाक अधिकृत कश्मीर भेजा जाए और उन्हें पेड़ों की बजाय आंतकवादियों के कैंप तबाह करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। आपको बता दें कि पेड़ों की कटाई को लेकर आरे कॉलोनी में प्रदर्शन हुआ। जहां पर पुलिस ने लाठियां बरसाई और भीड़ को तितर-बितर किया। उसके बाद आरे कॉलोनी के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई।
The vigour with which the @MumbaiMetro3 is slyly and swiftly cutting down an ecosystem in Aarey is shameful and disgusting. How about posting these officials in PoK, giving them charge to destroy terror camps rather than trees?
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 4, 2019
अन्य न्यूज़