कांग्रेस में शामिल हो सकते है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा : जयवर्धन सिंह
जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा ना शिवराज भाजपा से हैं, ना महाराज भाजपा से हैं वह नाराज भाजपा से हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सज्जन सिंह वर्मा की बंद कमरे में मुलाकात ने एक बार फिर सियासत में परिवर्तन ला दिया है। राहुल भैया के बाद सज्जन सिंह वर्मा की मुलाकात पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का एक बयान सामने आया है।
इसे भी पढ़ें:बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में दर्ज करवाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत
आपको बता दें कि जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा ना शिवराज भाजपा से हैं, ना महाराज भाजपा से हैं वह नाराज भाजपा से हैं। ऐसी चर्चा चल रही है कि वो कांग्रेस में आ सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो हम उनका स्वागत करते हैं।
इसे भी पढ़ें:चुनावी दौरे के दौरान कंप्यूटर बाबा के वाहन का हुआ एक्सीडेंट, बाबा ने की जांच की मांग
वहीं उन्होंने भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह पर हमला बोलते हुए कहा वह गांधी नहीं, गोडसे की भक्त हैं और उन्होंने नर्मदा को लेकर बयानबाजी की है। नर्मदा भक्त उन्हें सबक सिखाएंगे।
अन्य न्यूज़