गृह मंत्री अमित शाह 12 मार्च को हैदराबाद में BJP कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे

Amit Shah
प्रतिरूप फोटो
ANI

केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण सहित अन्य लोग बैठक में भाग लेंगे। पिछले साल 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के बाद शाह का राज्य में यह दूसरा दौरा है।

हैदराबाद। देश में होने वाले आम चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार 12 मार्च को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शाह सुबह ऐतिहासिक चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन और प्रार्थना करने के बाद भाजपा के सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं और सहानुभूति रखने वालों की बैठक को भी संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: पत्रकार सुधीर चौधरी को झारखंड में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तारी से राहत मिली

केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण सहित अन्य लोग बैठक में भाग लेंगे। पिछले साल 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के बाद शाह का राज्य में यह दूसरा दौरा है। पार्टी सूत्रों ने कहा था कि पिछले साल 28 दिसंबर को यात्रा के दौरान, वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगामी लोकसभा चुनावों में तेलंगाना में पार्टी के लिए कम से कम 10 सीटें जीतने और 35 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा था। तेलंगाना में 2019 में हुये चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 17 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़