मध्य प्रदेश में होमगार्ड के जवानों को मिलेगा नियमित मानदेय, गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा

Home Minister Dr. Narottam Mishra
दिनेश शुक्ल । Jun 9 2020 10:26PM

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना संकट काल में पूर्ण समपर्ण के साथ कार्य करने वाले 30 सिविल डिफेंस वालिंटियर्स को सम्मानित भी किया। उन्होनें कहा कि यह वालिंटियर्स नहीं कोरोना वॉरियर्स है। संकट की इस घड़ी में सभी ने जीवन सुरक्षा के लिये उत्कृष्ट कार्य किया गया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब होमगार्ड के जवानों को अब प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान होगा।  गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड के जवानों ने सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य और सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने उनकी सेवा अवधि को छ: माह बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। साथ ही होमगार्ड के जवानों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान भी होगा। डॉ. मिश्रा ने मंगलवार को एसडीईआरएफ मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित ऑफिसर्स मेस के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: अब 21 राज्यों में कहीं भी मिल सकेगा उचित मूल्य का राशन, मध्य प्रदेश में

मंत्री डॉ. मिश्रा ने एसडीईआरएफ तथा होमगार्ड द्वारा मानसून में होने वाली आपदा से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आपदा और बाढ़ राहत कार्य इत्यादि के समय उपयोग में आने वाले अत्याधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा के समक्ष जवानों द्वारा बाढ़ एवं अन्य आपदा के समय नागरिक सुरक्षा के लिये किये जाने वाले कार्यों का डिमांस्ट्रेशन किया गया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को मोटर बोट प्लाटून कमाण्डर चेतन कन्नौजी के नेतृत्व में तीन मोटर बोट की प्लाटून ने छोटे तालाब में सलामी दी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व के लिए प्रेरणा पुरुष है- धरमलाल कौशिक

गृह मंत्री ने कोरोना संकट काल में पूर्ण समपर्ण के साथ कार्य करने वाले 30 सिविल डिफेंस वालिंटियर्स को सम्मानित भी किया। उन्होनें कहा कि यह वालिंटियर्स नहीं कोरोना वॉरियर्स है। संकट की इस घड़ी में सभी ने जीवन सुरक्षा के लिये उत्कृष्ट कार्य किया गया है।इस दौरान मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी सम्मानित वालिंटियर्स को ट्रेकसूट भेंट किये। इस अवसर पर होमगार्ड डीजी अशोक दोहारे, एडीजी एसडीईआरएफ डी. सी. सागर, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड संतोष जाट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़