पेयजल समस्या को लेकर हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया

Hisar-Chandigarh national highway
ani

हरियाणा के जींद जिले के दनौदा कलां गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे कई घंटे यातायात प्रभावित हुआ। बाद में प्रशासन की सक्रियता से राजमार्ग खुलवाया जा सका।

जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद जिले के दनौदा कलां गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे कई घंटे यातायात प्रभावित हुआ। बाद में प्रशासन की सक्रियता से राजमार्ग खुलवाया जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल उपलब्ध न होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण राजमार्ग पर दोनों तरफ काफी संख्या में वाहन फंस गए, जिसके चलते यात्रियों तथा वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: रेखा ने सुनाया अपनी ज़िंदगी का सबसे दर्दनाक किस्सा, कहा - 'मैं छटपटाती रही लेकिन फिर भी उसने मेरे साथ गलत करना बंद नहीं किया'

गांव दनौदा कलां के लोगों का धैर्य शुक्रवार को उस समय जवाब दे गया, जब काला पत्ती इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई। खफा ग्रामीण हिसार-चंडीगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके इलाके में पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है, पेयजल आपूर्ति होती भी है तो उन तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

इसे भी पढ़ें: मारियुपोल के इस्पात संयंत्र से लोगों की निकासी का अभियान जारी: संयुक्त राष्ट्र

आखिरकार, जन स्वास्थय विभाग के जूनियर इंजीनियर ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जूनियर इंजीनियर के आश्वासन के बाद राजमार्ग खुलवाया जा सका। जन स्वास्थय विभाग के जेई ने बताया कि गांव में पाइपलाइन दबाई गई है, रास्ते में पाइपलाइन में दिक्कत आ गई, जिसके कारण आपूर्ति देने में परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन को ठीक करवा दिया गया है, जिन लोगों के कनेक्शन नहीं हुए हैं, उन्हें भी जल्द कनेक्शन दे दिए जांएगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़