खोखले विकास का डंका बजाये जाने के कारण भीषण समस्‍याओं से घिरा हिन्‍दुस्‍तान: मायावती

hindustan-surrounded-by-grueling-problems-due-to-hollow-development-sting-says-mayawati
[email protected] । Oct 28 2019 12:04PM

मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि बसपा बार-बार आगाह करती रही है कि देश में जो भी विकास हो रहा है उसका डंका पीट कर सियासी फायदा लेने की कोशिश की जा रही है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ‘विकास की बनावटी तस्वीर’ का डंका पीटकर सियासी फायदा लेने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि यही वजह है कि भारत गरीबी और बेरोजगारी की भीषण समस्याओं से ग्रस्त लोगों का देश बन गया है।

इसे भी पढ़ें: NRCB के आंकड़ो पर बोलीं मायावती, कहा- भारत की छवि को हो सकता है नुकसान

मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि बसपा बार-बार आगाह करती रही है कि देश में जो भी विकास हो रहा है उसका डंका पीट कर सियासी फायदा लेने की कोशिश की जा रही है।  उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तान और यहां की लगभग 130 करोड़ आम जनता का असली विकास नहीं है और यही वजह है कि भारत गरीबी बेरोजगारी आदि की भीषण समस्याओं से ग्रस्त लोगों का मुल्क बन गया है। मायावती ने कहा कि ऐसी स्थिति की असली वजह यह है कि सरकारें लोगों की बात नहीं सुन रही हैं और मनमानी कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के लिए भाजपा ने की साजिश : मायावती

मायावती ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सरकारें अगर अवाम की बातों पर ध्यान दें तो बेहतर होगा। बसपा अध्‍यक्ष ने गुतारेस द्वारा शुक्रवार को दिए गए उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने दुनिया के विभिन्न नेताओं से आम लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुनने की जरूरत पर जोर दिया था। साथ ही यह भी कहा थाकि दुनिया में आम लोगों और राजनीतिक प्रतिष्ठानों के बीचभरोसे में तेजी से गिरावट आ रही है। मायावती ने कहा कि आज दुनिया में हर जगह अशांति का माहौल है और लोग बहुत परेशान होकर आंदोलित हैं। इस संबंध में गुतारेस का बयान भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश के लिए बहुत मायने रखता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़