पाकिस्तान छोड़कर भारत आये हिंदू शरणार्थियों ने नड्डा का सम्मान किया
[email protected] । Dec 22 2019 4:19PM
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को सम्मान किया। सीएए के समर्थन में यहां भाजपा द्वारा आयोजित आभार सम्मेलन में हिंदू शरणार्थियों ने नड्डा का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।
इंदौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर कथित धार्मिक प्रताड़ना के चलते भारत आये हिंदू शरणार्थियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का स्वागत करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को सम्मान किया। सीएए के समर्थन में यहां भाजपा द्वारा आयोजित आभार सम्मेलन में हिंदू शरणार्थियों ने नड्डा का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इनमें से कुछ लोगों ने मंच पर आकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर धार्मिक प्रताड़ना, एक नागरिक के तौर पर भेदभाव, जबरन धर्म परिवर्तन, युवतियों के अपहरण और बलात्कार के आरोप लगाये और मातृभूमि पाकिस्तान को अलविदा कहने की भावुक आपबीती भी सुनायी। शरणार्थियों ने सीएए के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वे अब पाकिस्तान लौटना नहीं चाहते हैं और उन्होंने जल्द से जल्द भारत की नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़