कुतुबमीनार के सामने लगे जय हनुमान और जय श्रीराम, हिन्दू संगठनों ने नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन
कुतुबमीनार परिसर में हनुमाल चालीसा का पाठ करने जा रहे हिंदु संगठन के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बसों के जरिये स्थानीय थाने में ले जाया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे वहां पर लगाए जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली स्थित कुतुबमीनार परिसर में कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के ढांचे में लगी मूर्तियों को लेकर एक बार फिर से विवाद गहरा गया है। हिंदू संगठनों नाम बदलने की मांग को लेकर कुतुबमीनार के ठीक सामने प्रदर्शन किया। कुतुबमीनार परिसर में हनुमाल चालीसा का पाठ करने जा रहे हिंदु संगठन के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बसों के जरिये स्थानीय थाने में ले जाया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे वहां पर लगाए जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि कुतुबमीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ कर दिया जाए।
इसे भी पढ़ें: HC से राहत मिलने के बाद बग्गा ने केजरीवाल को दी चुनौती, बोले- एक नहीं 100 फर्जी FIR करा दो, हम झुकने वाले नहीं
विवाद इस बात पर भी है कि कुतुबमीनार के अंदर जगह-जगह देवी-देवताओं की मूर्ति का अवशेष देखने को मिलता है। आरोप है कि मस्जिद परिसर में भगवान की मूर्तियों को जमीन पर रखकर अपमानित किया जा रहा है। कुतुबमीनार परिसर में उल्टी गणेश प्रतिमा पर भी विवाद हो रहा है। संगठनों का कहना है कि मस्जिद में लगी उल्टी मूर्तियों से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंच रही है इसलिए इन्हें वहां से हटाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि ये मांग केवल कुतुबमीनार तक ही सीमित नहीं है। अकबर रोड, हुमांयू रोड, ऐसे जो मुस्लिम नाम है चाहे वो किसी इमारत के हो या फिर सड़क के उन्हें बदलने के लिए मांग तेज हो रही है।
Delhi | Members of Hindu organisation Mahakal Manav Sewa protest near Qutub Minar, demand renaming of Qutub Minar as Vishnu Stambh pic.twitter.com/HuPsf6oakP
— ANI (@ANI) May 10, 2022
अन्य न्यूज़