हिंदी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता है: अमित शाह

Amit Shah
ANI

शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ लेकर राजहिंदी विकसित भारत के संकल्प को चरितार्थ करने की दिशा में निरंतर अपना योगदान देती रहेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राजहिंदी का हर भारतीय के साथ अटूट रिश्ता है। शाह ने कहा कि सभी भारतीय भाषाएं देश का गौरव और विरासत हैं और इन्हें समृद्ध किए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा , ‘‘समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव भी हैं और विरासत भी, जिन्हें समृद्ध किये बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। राजहिंदी का हर भारतीय के साथ अटूट रिश्ता है। इस साल हिंदी ने देश की राजके रूप में जनसंवाद व राष्ट्रीय एकता के 75 वर्ष पूरे किए हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को एक साथ लेकर राजहिंदी विकसित भारत के संकल्प को चरितार्थ करने की दिशा में निरंतर अपना योगदान देती रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़