मध्यप्रदेश में ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी स्तानक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कहा हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन वैज्ञानिक पद्धति से होगा और अगर किसी को अंक सुधार करने हेतु परीक्षा देनी हो तो उन्हें दुबारा इसका अवसर दिया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते उच्च शिक्षा की स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं पिछले साल की तरह इस बार भी ओपन बुक पद्धति से कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षाएं जून में होंगी और जुलाई अंत तक परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया में डाली अश्लील फोटो, विधायक बोले गलती से हो गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन वैज्ञानिक पद्धति से होगा और अगर किसी को अंक सुधार करने हेतु परीक्षा देनी हो तो उन्हें दुबारा इसका अवसर दिया जाएगा। वहीं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं जून और जुलाई के बीच आयोजित होंगी और परीक्षा की समाप्ति के 10 दिन भीतर परिणाम घोषित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: GNCTD अधिनियम में संशोधन के खिलाफ याचिका पर कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा
उन्होंने कहा कि हायर सेकंडरी का मूल्यांकन कैसे कराना है इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्रियों के समूह को सौंपी गई है। उच्च शिक्षा की परीक्षाएं पिछले साल की तरह ओपन बुक पद्धति से होंगी। निर्धारित समय पर विद्यार्थी को आनलाइन प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। लेकिन जिनके घर इंटरनेट सुविधा नहीं होगी उनके लिए उन्हें नजदीकी शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कमलनाथ के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा अपनी वाणी पर संयम रखें
बता दें बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा आदि उपस्थित थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार बैठक में वर्चुअल शामिल हुए।
अन्य न्यूज़