जैसलमेर सैन्य स्टेशन पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 16 2022 9:02AM
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा, भारत की आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के अवसर पर ध्वज प्रदर्शित किया गया।
जयपुर| भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने शनिवार को सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर सैन्य स्टेशन में 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा खादी से बना एक विशाल राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा, भारत की आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के अवसर पर ध्वज प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने कहा कि ध्वज को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है और यह कई किलोमीटर दूर से स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़