शिवसेना के हीरो, आज हो गए जीरो, महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर बोले विजयवर्गीय- सबको लेना चाहिए सबक

Vijayvargiya
ANI
अभिनय आकाश । Jun 23 2022 6:29PM

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इससे सबको सबक लेना चाहिए कि अहंकार अच्छा नहीं होता है। जिस तरह से उद्धव ठाकरे बयान देते थे, उनके प्रवक्ता प्रधानमंत्री के बारे में जिस प्रकार की बयानबाजी करते थे।

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान ने सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी हिलाकर रख दी है। मौजूदा हालात बने रहे तो शिवसेना चीफ की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी कुछ ही दिन की बची हुई दिख रही है। उधर, बागी नेता एकनाथ शिंदे 45 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा करते नजर आ रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर बीजेपी को तो जैसे मुंहमांगी मुराद मिल गई। महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इससे सबको सबक लेना चाहिए कि अहंकार अच्छा नहीं होता है। जिस तरह से उद्धव ठाकरे बयान देते थे, उनके प्रवक्ता प्रधानमंत्री के बारे में जिस प्रकार की बयानबाजी करते थे, ये उसी का फल है। लोकतंत्र में सबका सम्मान करना चाहिए। जो शिवसेना के हीरो जाने जाते थे वो तो जीरो हो गए। 

इसे भी पढ़ें: संजय राउत के बयान पर NCP के छगन भुजबल ने कहा- उन्हें कोई नहीं रोक रोक सकता, हर पार्टी अपने रास्ते पर जा सकती है

महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर ठाणे जिले में कई स्थानों पर शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में बैनर और होर्डिंग लग गये हैं। शिंदे ने पार्टी के खिलाफ असंतोष की आवाज उठाकर राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार को संकट में डाल दिया है। कुछ स्थानों पर शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में भी बैनर लगे हैं। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल जुटाने के मकसद से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का ‘खेल’ कर रही हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़