Gurugram : हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, NHAI ने एक लेन को बंद किया

Hero Honda flyover damaged
प्रतिरूप फोटो
@TrafficGGM

एक अधिकारी ने बताया कि 20 मीटर के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण किसी भी हादसे को टालने के लिए एनएचएआई के छह कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति बनायी है और उसे पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों पर अगले सात दिन में एक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

गुरुग्राम। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यहां हीरोहोंडा फ्लाई ओवर के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद एहतियाती तौर पर एक लेन पर यातायात बंद कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 20 मीटर के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण किसी भी हादसे को टालने के लिए एनएचएआई के छह कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति बनायी है और उसे पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों पर अगले सात दिन में एक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। 

गुरुग्राम यातायात पुलिस के अनुसार दिल्ली-जयपुर मार्ग पर स्थित इस फ्लाईओवर के एक हिस्से का प्लास्टर रविवार रात को गिर गया जिसके बाद एक लेनसोमवार को बंद कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा, ‘‘ हीरो होंडा फ्लाईओवर से दो फुट तक प्लास्टर उखड़कर गिर गया जिसके कारण अवरोधक लगा दिये गये हैं तथा एक लेन पर यातायात को रोक दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार पानी की बर्बादी पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाएगी, जल बोर्ड की 200 टीमें रखेंगी नजर

हमारे पुलिसकर्मी तैनात हैं तथा तीन लेन में बिना किसी रूकावट के यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। एनएचएआई के अधिकारी उसकी मरम्मत करवा रहे हैं।’’ यह फ्लाईओवर 1400 मीटर लंबा है जिसे करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से 2014-2017 के दौरान बनाया गया था। इस फ्लाईओवर पर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़