विवादित बयान देकर फंसे हेमंत सोरेन, भाजपा ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

hemant-soren-trapped-in-disputed-statement-bjp-lodged-complaint-with-election-commission
[email protected] । Dec 19 2019 3:57PM

एक रैली में सोरेन द्वारा दिए गए भाषण को टीवी पर दिखाया जा रहा है और भाजपा ने उनके भाषण की रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग को सौंपी है। इस भाषण में सोरेन कह रहे हैं कि ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहन कर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं।

रांची/पाकुड़। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने एक बयान के चलते भारी विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा कपड़े पहनने वाले लोग महिलाओं की इज्जत लूटते हैं। इस शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बुधवार को पाकुड़ विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, “उत्तर प्रदेश में एक बलात्कारी अस्पताल में आराम कर रहा है, जबकि पीड़िता जेल में है।”

सोरेन ने कहा, “इन दिनों महिलाएं जलाईं जा रही हैं। मुझे खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) जी यहां (संथाल परगना) घूम रहे हैं।” पाकुड़ में एक रैली के दौरान सोरेन द्वारा दिए गए भाषण को टीवी पर दिखाया जा रहा है और भाजपा ने उनके भाषण की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में चुनाव आयोग को सौंपी है। इस भाषण में सोरेन कह रहे हैं, “ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहन कर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं।”

इसे भी पढ़ें: झारंखड में प्रियंका गांधी ने कहा, ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने

सोरेन ने लोगों ने कहा, “क्या आप ऐसे लोगों को वोट देना चाहते हैं।” उन्होंने 20 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जेएमम, कांग्रेस और राजद गठबंधन को वोट देने की अपील की। सोरेन के भाषण के बाद भाजपा ने रांची में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई और हिंदू धर्म के खिलाफ घृणा से भरी हुई टिप्पणी करने के लिए जेएमएम नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़