हेमंत सोरेन का विवादिद बयान, कहा- चुल्लू भर पानी में डूब मरें स्वास्थ्य मंत्री
ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को एक मामले के लिए डील करते हुए कथित रूप से नकदी लेते हुए ऑन कैमरा स्थानीय मीडिया में दिखाया गया था।
रांची। झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए आज यहां विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘वैसे तो राज्य की रघुवर दास सरकार हर तरफ भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है लेकिन उनके स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तो खुलेआम कैमरे पर नकदी लेते हुए देखे गए हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।’’
.@dasraghubar सरकार की उपलब्धि
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 23, 2019
मुख्यमंत्री खुलेआम करे युवाओं से ठगी
मंत्री खुलेआम करे कमीशनबाजी,
बीजेपी विधायक खुलेआम करे पिटाई
गोल्ड मैडल दिया जाना चाहिए इस सरकार को ठगी और दबंगई का। pic.twitter.com/lQAMcmF0ix
ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को एक मामले के लिए डील करते हुए कथित रूप से नकदी लेते हुए ऑन कैमरा स्थानीय मीडिया में दिखाया गया था। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि उन्होंने किसी परियोजना के लिए पैसा दिया था और उसी का हिसाब ले रहे थे। लेकिन विपक्ष और मीडिया ने उसे गलत तरीके से रिश्वत के तौर पर पेश करने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें: मोदी का मिशन सबका विश्वास, नेता बांट रहे व्यापार और कारोबार
एक अन्य सवाल के जवाब में हेमंत ने कहा कि सरकार विधि व्यवस्था में पूरी तरह विफल है, राज्य में कहीं मॉब लिंचिंग की घटना हो रही है तो कहीं डायन बिसाही बताकर लोगों की जान ली जा रही है लेकिन सरकार है कि उसकी कान पर जूं नहीं रेंग रही है। हेमंत ने अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों एवं जमीन घोटाले के बारे में पूछे गए सवाल पर दो टूक कहा कि उनके खिलाफ मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, आखिर एसआईटी की उस रिपोर्ट का क्या हुआ? उन्होंने सरकार को अपने खिलाफ कार्यवाही करने की चुनौती दी।
अन्य न्यूज़