Heavy rains in Karnataka: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार

Siddaramaiah
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बाढ़ का बुलेटिन जारी किया है और तटीय कर्नाटक तथा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी है। सरकार ने जोखिम संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की है, उन जगहों पर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

बेंगलुरु। कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने जोखिम वाले क्षेत्रों के संबंध में समीक्षा की है और वह स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बाढ़ का बुलेटिन जारी किया है और तटीय कर्नाटक तथा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी है। सरकार ने जोखिम संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की है, उन जगहों पर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुक्तों ने संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश की घोषणा की है और सभी नागरिकों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। पानी के तेज प्रवाह के कारण सभी जलाशय लबालब भर चुके हैं। राज्य की अधिकतर नदियां उफान पर हैं। आईएमडी ने राज्य के तटीय एवं मलनाड क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और उन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। दक्षिण कन्नड़ जिले में बंटवाल में एक गांव में एक मकान की दीवार ढह गई, मकान के निवासियों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है।

इसे भी पढ़ें: IECC के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की

पुडु गांव में वर्षा जनित घटनाओं में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण कल्लादका में अस्थायी सड़क मार्ग की व्यवस्था की गई थी, जो भारी बारिश में पूरी तरह से बह गई है। निवासियों, पर्यटकों को तटों, नदियों और झरनों के पास नहीं जाने तथा ऐसे जगहों पर तस्वीर लेने या वीडियो बनाने से बचने की चेतावनी जारी की गई है। सूत्रों ने बताया कि मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। जिला एवं तालुका स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रीय कार्यालय में उपस्थित रहने तथा आपदा प्रबंधन का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़