महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश, लगभग दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

Heavy rain
ANI

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जबरदस्त बारिश के कारण 19 गांवों के लगभग 1,920 लोगों को पिछले तीन दिन में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नागपुर कार्यालय ने जिले के लिये ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जबरदस्त बारिश के कारण 19 गांवों के लगभग 1,920 लोगों को पिछले तीन दिन में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नागपुर कार्यालय ने जिले के लिये ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। भारी से बहुत भारी बारिश के लिये ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांव में 300 परिवार चार दिन से खाना पकाने में असमर्थ

आईएमडी ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में आज सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 97.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी, कलेश्वरम और इंद्रावती नदियां जिले में खतरे के निशान से ऊपर जबकि वैनगंगा, प्राणहिता और वर्धा नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़